ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमिक्रोन स्थित गौर अतुल्यम सोसाइटी के सामने गुरुवार की देर रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गन प्वाइंट पर लेकर के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। दादरी कोतवाली पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
गौर अतुल्यम सोसाइटी में अंशुल कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। गुरुवार की रात इंजीनियर अंशुल से सोसाइटी के बाहर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने बताया कि बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के चेन लूटकर ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लुटेरों को तलाश किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। दादरी कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।