नोएडा। सेक्टर-12 में स्कूटी सवार बदमाश ने बुधवार सुबह युवक से मोबाइल लूट लिया और भाग गया। सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है।
सेक्टर-12 के मुख्य मार्ग पर पीड़ित युवक करीब 6:30 बजे सुबह की सैर के लिए निकला था। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी परिचित की कॉल आ गई। वह मोबाइल पर बात करने लगा। इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर सवार होकर एक बदमाश आया और युवक से मोबाइल लूटकर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सारी वारदात कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वारदात की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। कई ट्विटर यूजर ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं।