Home Breaking News स्कूलों को खोलने के सरकार के फैसले पर प्रीतम सिंह ने उठाए सवाल, कहा…
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

स्कूलों को खोलने के सरकार के फैसले पर प्रीतम सिंह ने उठाए सवाल, कहा…

Share
Share

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्कूलों को खोलने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कोई भी अभिभावक जोखिम नहीं लेना चाहता। सरकार को बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न करते हुए फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि पौड़ी में 80 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

सरकार को स्कूल खोलने से पहले सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच करानी चाहिए। भाजपा विधायक उमेश शर्मा के भाजपा प्रदेश संगठन को भेजे गए पत्र पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता मद में सरकार और संगठन में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के ढुलमुल रवैये से विधायक का व्यवहार निरंकुश हो गया है।

मोदी आएं या नहीं, अब फर्क नहीं पड़ता

टिहरी जिले में डोबरा-चांठी पुल के उद्घाटन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आएं या नहीं, अब कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। डोबरा-चांठी पुल को बनाने का काम कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने प्रारंभ्‍ा किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उद्घाटन के नाम पर पुल को जनता के लिए बंद रखने का काम किया। बाद में कांग्रेस के दबाव में पुल पर आवाजाही शुरू हुई।

See also  Noida News: फर्जीवाड़ा कर चार करोड़ मुआवजा मांगने पर लेखपाल, बैंक प्रबंधक और तीन वकील पर केस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...