Home Breaking News स्कूल फीस में रियायत से डिप्टी सीएम डाॅ दिनेश शर्मा ने किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

स्कूल फीस में रियायत से डिप्टी सीएम डाॅ दिनेश शर्मा ने किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं

Share
Share

गोरखपुर । प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल को बताया कि स्कूलों की फीस माफ किया जाना या कम किया जाना संभव नहीं है।

मंत्री ने ये बातें तब कहीं जब नगर विधायक ने उन्हें टेलीफ़ोन पर बात की। इसके पूर्व गोरखपुर पैरेंट्स एशोसियेशन की ओर से नागरिकों ने नगर विधायक से मुलाकात कर माध्यमिक शिक्षा मंत्री तक उनकी बात पंहुचना का अनुरोध किया था।

नगर विधायक ने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि पैरेंट्स का कहना है कि 4 महीने से सारे स्कूल बंद हैं और आगे भी खुलने की संभावना नहीं है। सिर्फ आनलाइन शिक्षा की औपचारिकता पूरी की जा रही है। बच्चों तथा अभिवावकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है और बच्चों को कोई विशेष शिक्षा भी नहीं मिल रही है। जबरन तीन महीने की एडवांस फीस और वार्षिक फीस जमा कराई जा रही है। कम से कम आनलाइन शिक्षा के दौरान फीस तो कम की ही जानी चाहिए।

उप-मुख्यमंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद नगर विधायक को बताया कि सरकार ने पैरेंट्स को तीन सुविधाएं पहले ही दी हैं। पहली, सभी स्कूलों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि इस साल फीस में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी। दूसरी, सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी विद्यालय, यदि पिछला बकाया नहीं है तो सिर्फ एक माह की फीस लेंगे। एक साथ तीन महीने की एकमुश्त फीस नहीं ली जायेगी। अगर किसी अभिवावकों को एक महीने की फीस देने में भी दिक्कत हो तो वे निजी रूप से स्कूल में अप्लिकेशन देकर फीस स्थगित करा सकेंगे और तीसरे परिवहन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

See also  रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अंत में यह भी कहा कि फीस को पूरी तरह से माफ करना अथवा कम ही करना, व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है, क्योंकि विद्यालय के स्थाई खर्च होते है, जिसे फीस लिये बिना पूरा करना संभव नहीं है।

नगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने नागरिकों की परेशानियों से मंत्री को अवगत करा दिया है। इस संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार किसी विधायक के हाथ में नहीं होता है। सरकार को ही निर्णय लेना होता है। अगर कोई विद्यालय अभिवावकों को उक्त तीनों आदेशों की अवहेलना कर रहे हों और जिला विद्यालय निरीक्षक या बेसिक शिक्षा अधिकारी का नागरिकों को सहयोग नहीं मिल रहा हो तो वे लिखित शिकायत लेकर उन्हें मिलें, वे तीनों आदेशों का अनुपालन करवाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...