Home Breaking News स्क्रैप के दो गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

स्क्रैप के दो गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Share
Share

रुद्रपुर : अज्ञात कारणों के चलते रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी व्यक्ति के स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है। पहाड़गंज निवासी परवेज पुत्र शाहबउद्दीन की तीनपानी में स्क्रैप का गोदाम है।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अचानक गोदाम में रखे कबाड़ में आग लग गई। धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने परवेज को सूचना दी। जब तक परवजे गोदाम में पहुंचता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस पर उसने सूचना दमकल कर्मियों को दी।

सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्क्रैप कारोबारी परवेज ने बताया कि आग से गोदाम में रखा लाखों का कबाड़ और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, बुझाया

पहाड़गंज में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पहाड़गंज निवासी कलावती देवी गुरुवार शाम को घर में खाना बना रही थी। इसी बीच गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। यह देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग एकत्र हुए और दमकल कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेता और पानी डालकर आग पर काबू पाया।

See also  अस्पताल में भयंकर आग लगने से तकरीबन 82 लोगों की मौत, Covid मरीज भी शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...