नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को कोतवाली स्याना में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए तैनात महिला पुलिसकर्मी से समाधान दिवस में आये फरियादियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए जानकारी पंजिका में दर्ज किये जाने की जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिये कि कोतवाली में प्रतिदिन आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग से स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें बुखार, खांसी, सर्दी, सांस लेने में दिक्कत या गंभीर एवं लंबी बीमारी से ग्रसित होने के संबंध में जानकारी हासिल की जाये। संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करते हुए उपचार हेतु भेजा जाये।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन करते हुए प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिये कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में शस्त्र लाईसेंस धारकों के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये कि अपराधी प्रवृत्ति, आपराधिक मुकदमों में वांछित लाईसेंस धारकों एवं गलत तथ्य/पता देकर शस्त्र लाईसेंस प्राप्त करने वाले ऐसे लाईसेंसधारकों को चिन्हित करते हुए लाईसेंस निरस्तीकरण के लिए पत्रावली प्रस्तुत करें। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपराधी एवं उदण्ड प्रवृत्ति के ऐसे लोगों जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है उन्हें चिन्हित करते हुए नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी स्याना सुभाष सिंह, प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।