सुशील त्यागी
ग्रेटर नॉएडा। स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में ध्वजारोहण किया गया। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं सपा नेता अर्जुन प्रजापति के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम , वीर शहीद अमर रहें के नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस मौके पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए हमारे हजारों रणबाकुरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। मां भारती के सपूतों के आगे ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पड़े और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। अभी हमें अशिक्षा, बेरोजगारी,असमानता, अमीरी गरीबी,सामाजिक भेदभाव के खिलाफ भी आजादी की जंग लड़नी होगी। भिन्न भिन्न भाषा, वेशभूषा के बावजूद अनेकता में एकता का सुंदरतम उदाहरण है हमारा देश। हम सभी संकल्प लें कि देश की एकता अखण्डता को कोई आंच नहीं आने देंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, मोहम्मद तस्लीम,राजेश कुमार, प्रताप, साहिल खान, तनवीर अहमद, मुमताज आलम , आरती पाल, बॉबी पाल, ज्योति वर्मा, शालू पाल, दीपक वर्मा, कपिल,अंकित दुबे, अरमान कुरैशी, रोहन मंडल,प्रियंका आर्या,शहनाज, असलम, भजन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- निठारी गांव में ध्वजारोहण किया गया
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सेक्टर 31 स्थित
- स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजवादी