Home Breaking News स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है दक्षिण कोरिया
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजी

स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है दक्षिण कोरिया

Share
Share

सियोल। दक्षिण कोरिया ने अपना पहला देश में निर्मित स्‍पेस राकेट का टेस्‍ट किया है। अधिकारियों ने इस टेस्‍ट को अपने सेटेलाइट लांच प्रोग्राम में बड़ा कदम बताया है। हालांकि, फिलहाल ये ये साफ नहीं हो सका है कि तीन चरणों वाला दक्षिण कोरिया के नूरी राकेट ने सफलतापूर्वक एक डमी पेलोड को डिलीवर किया है या नहीं। ये पेलोड करीब डेढ़ टन वजनी था, जो स्‍टेनलेस स्‍टील और एल्‍युमीनियम का बना था। राकेट को इसे धरती से 600-800 किमी (372-497 मील) ऊपर डिलीवर करना था।

राकेट की लाइव फुटेज के मुताबिक करीब 154 फीट ऊंचा (47 मीटर) राकेट तेजी के साथ आकाश को चीरता हुआ अंतरिक्ष की तरफ बढ़ रहा था। इसके इंजन में से पीले रंग की आग निकलती हुई दिखाई दे रही थी। इस राकेट को नारो स्‍पेस सेंटर से लांच किया गया था। ये देश का एक स्‍पेसपोर्ट है, जो कि दक्षिण तट से दूर एक छोटा सा टापू है। इस राकेट के लांच के समय वहां पर दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन भी मौजूद रहे। हालांकि इसकी लांचिंग में करीब एक घंटे का विलंब हुआ था। इसकी वजह राकेट के वाल्‍व को चैक करने में लगने वाला समय था। इसकी लांचिंग को लेकर वैज्ञानिकों को सबसे बड़ी चिंता तेज हवा का चलना था। इसलिए ये सफलतापूर्वक लांच करना बड़ी चुनौतीपूर्ण था।

कोरिया एयरोस्‍पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट की तरफ से कहा गया है कि राकेट ने पेलोड को सफलतापूर्वक डिलीवर किया है या नहीं इसकी पुष्टि करने में उन्‍हें कुछ समय लगेगा। नूरी में लगे फर्स्‍ट स्‍टेज कोर बूस्‍टर के जापान के दक्षिण पश्‍चिम समुद्र में गिरने की बात कही गई है। कहा ये भी जा रहा है कि दूसरे चरण फिलीपींस के पूर्व में पेसेफिक वाटर में गिरा है। ये इस राकेट की लांचिंग साइट से 2800 किमी दूर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के स्‍पेस प्रोग्राम में ये पल बेहद खास है।

See also  बाराबंकी पुलिस ने लखनऊ में मुनादी कर मादक पदार्थ तस्कर की करोड़ों की संपत्ति की कुर्क
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...