Home Breaking News स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा के 3 और विधायकों ने पार्टी छोड़ी, रोशनलाल वर्मा साइकिल पर हुए सवार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा के 3 और विधायकों ने पार्टी छोड़ी, रोशनलाल वर्मा साइकिल पर हुए सवार

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद तीन और विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद के साथ इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य के अचानक इस्तीफे से मुलाकात के बाद उनके समर्थक भी सामने आए। स्वामी प्रसाद के साथ, कानपुर के बिलहौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भगवती सागर, बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति और शाहजहांपुर के तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इन सभी का समाजवादी पार्टी में जाना तय है। रोशन लाल वर्मा पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। ये सभी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य खेमे के हैं।

अखिलेश यादव द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी में स्वागत करने के बाद भाजपा के कई विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी है। बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. प्रजापति ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य शोषितों और शोषितों की आवाज हैं, वे हमारे नेता हैं और मैं उनके साथ हूं.

कानपुर नगर जिले के बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही लेबर बोर्ड के सदस्य रजनीकांत मौर्य और लेबर बोर्ड में उनके समर्थकों ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

See also  3 राज्यों के 7 मामलों का वांटेड गैंग गिरफ्तार ,4 पिस्टल, 3 लाख की ज्वेलरी भी बरामद |

शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी छोड़ दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य का त्याग पत्र लेकर राजभवन आए रोशन लाल वर्मा ने कहा कि मौर्य की तबीयत खराब थी और इसीलिए वह मौर्य का इस्तीफा लेकर आए थे। वर्मा ने कहा कि तीन और विधायक मेरे पास बीजेपी छोड़कर गए हैं. भाजपा के कुछ अन्य विधायकों ने भी 14 जनवरी तक अपना रास्ता बना लिया है।

कानपुर देहात से भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे। उनका दावा है कि अब 11-12 और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. पिछड़ी जाति के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा में प्रवेश सोशल इंजीनियरिंग का परिणाम माना जाता था, लेकिन अब पिछड़े समाज के बड़े नेता के भाजपा छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद विधायक ममता शाक्य, विनय शाक्य, नीरज मौर्य और धर्मेंद्र शाक्य भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...