नीरज शर्मा की रिपोर्ट
१६ स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के दिए निर्देश
सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गत सप्ताह से किया जा रहा निरीक्षण
बुलंदशहर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए सीएमओ ने अधीनस्थ अफसरों संग १३ सरकारी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान आठ चिकित्सालयों में १६ स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिसमें १२ कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जरूरतमंदों को समय से लाभ मिल सके। इसके लिए गत सप्ताह पूर्व से सीएमओ द्वारा सरकारी चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक कई केंद्रों पर कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि चार एसीएमओ संग एक राजकीय महिला चिकित्सालय, एक संयुक्त चिकित्सालय, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर का स्वयं द्वारा निरीक्षण करने पर तीन कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में एक महिला चिकित्सक, शहरी पीएचसी सिकंदराबाद में एक स्टाफ नर्स, सीएचसी दानपुर पर एक एलटी, एक स्टाफ नर्स, शहरी पीएचसी गिरधारी नगर में एक स्वीपर, एक स्टाफ नर्स, शहरी पीएचसी शास्त्री नगर में एक स्वीपर, एक वार्डब्वॉय, शहरी पीएचसी धमैड़ा अड्डा में एक फार्मासिस्ट, एक स्टाफ नर्स और राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा में तीन महिला स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। १६ कर्मियों में तीन आकस्मिक अवकाश पर तो एक की कोविड-१९ में ड्यूटी लगी हुई मिली। शेष १२ कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश दे दिए है।