नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में गांव सुल्तानपुर के निकट गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। क्षेत्र के लोगों द्वारा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक के परिजन की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। वहीं इस बीच युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना को लेकर रोष जताया। साथ ही खुर्जा जेवर मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनो का कहना है कि घटना में संलिप्त आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी।
आपको बता दे, खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी कमल (36) पुत्र गूगर सिंह एक निजी पॉटरी में कार्य करता था। सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे वह बाइक लेकर पॉटरी जाने के लिए घर से निकला था। जब वह रास्ते में गांव सुल्तानपुर के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान किसी अज्ञात ने सिर में गोली मारकर कमल की हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे कुछ लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा हुआ देखा, तो मृतक के परिजनों और पुलिस को जानकारी दी।
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मौखिक रूप से पुलिस से शिकायत की है। अभी पुलिस को मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी एनके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।