Home Breaking News हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हरदोई: कार के अंदर जिंदा जले दो लोग, पुलिस डीएनए टेस्ट से करेगी पहचान

Share
Share

हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र के करीमनगर रोड पर बुधवार शाम जली कार में दो लोगों के कंकाल मिले. कार के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। दोनों पड़ोसियों के बारे में बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम दोनों घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों के आधार पर पुलिस दोनों की पहचान स्वीकार कर रही है। एसपी का कहना है कि कॉल डिटेल के साथ ही डीएनए टेस्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला बाजार शंभा निवासी निर्मल कुमार शर्मा (62 वर्ष) चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे और घर पर अकेले रहते थे। उनके पड़ोस में आनंद कुमार वर्मा का परिवार रहता है। आनंद के भाई अमित कुमार ने बताया कि निर्मल शर्मा और उनके भाई आनंद ज्यादातर साथ रहते थे। दोनों की सोने-चांदी की आम की दुकान थी, लेकिन पिता अशोक कुमार वर्मा की कोरोना काल में मौत के बाद आनंद को उनकी जगह रोजा शुगर मिल में नौकरी मिल गई. इसलिए निर्मल अक्सर आनंद को अपनी कार में चीनी मिल ले जाता था।

मंगलवार की शाम आनंद यह कहकर घर से निकला था कि वह पड़ोसी निर्मल शर्मा के घर जाएगा, लेकिन वापस नहीं आया। मैं जब निर्मल के घर गया तो वहां ताला लगा था। दोनों के मोबाइल मिक्स होने पर ये निकल गए। आनंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों की तलाश की जा रही थी कि बुधवार की शाम शाहाबाद से करीमनगर रोड पर बुधबाजार निवासी अनस के बाग में जली हुई कार में दो जले हुए शव पड़े होने की खबर मिली. आनंद जब पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो कार के आधार पर मृतकों की शिनाख्त निर्मल शर्मा और उनके भाई आनंद के रूप में की, लेकिन दोनों की ठीक से शिनाख्त करने के लिए कुछ नहीं बचा. फोरेंसिक टीम के साथ एसपी राजेश द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुरुआती शिनाख्त हो चुकी है। अब डीएनए टेस्ट किया जाएगा और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  सरेंडर करने जा रहे अंकित दास और गनर को पुलिस ने उठाया, सुबह ही घर पर चस्‍पा की थी नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...