Home Breaking News हरभजन सिंह ने किया संन्यास लेने का फैसला, यह ऑफर बना कारण
Breaking Newsखेल

हरभजन सिंह ने किया संन्यास लेने का फैसला, यह ऑफर बना कारण

Share
Share

नई दिल्ली। भारत के आफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही पूर्व क्रिकेटर कहे जाने की श्रेणी में शामिल होने की कगार पर हैं। जी हां, इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि हरभजन सिंह जल्द हर प्रकार की क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। इसके पीछे का कारण है कि वे अगले साल आइपीएल की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे।

पिछले आइपीएल के पहले चरण में 41 साल के हरभजन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन लीग के यूएई चरण में भज्जी को एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला था। उम्मीद है कि हरभजन अगले हफ्ते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे और इसके बाद उनके किसी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के रूप में जुड़ने की उम्मीद है।

एक सूत्र ने कहा, “यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है, लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहे हैं वह उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है। हरभजन नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।” हरभजन सिंह को आइपीएल का अच्छा खासा अनुभव है और वे भारत के लिए भी लंबे समय तक खेल चुके हैं। हालांकि, उनको 2016 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।

स्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को मंगलवार को नवंबर के लिए आइसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है। महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की आलराउंडर हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बायें हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल हैं।

See also  एकघरवा कुट्टी से अष्टधातु की छह मूर्तियां चोरी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...