Home Breaking News हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
Breaking Newsराज्‍यहरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

Share
Share

सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट आई थी।

चौटाला को मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनमें कोई विशेष लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, इसलिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

चौटाला की देखभाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम कर रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चौटाला की उम्र ज्यादा है और एक-दो दिन में उनकी और भी जांचें की जाएंगी।

बता दें कि बीते दिनों ही ओपी चौटाला के 2 पोतों की शादी हुई थी। अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला की गुरुग्राम में हुई शादी में तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए थे।

समारोह में दौरान वह बिना मास्क के दिखे थे। वहीं मंगलवार को सिरसा में अर्जुन चौटाला की शादी की पार्टी थी, इसमें भी कई राजनैतिक हस्तियां शामिल हुई थीं।

See also  आज भी रहेगी बैंकों की हड़ताल, जमा, निकासी और चेक क्लीयरेंस पर पड़ रहा असर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...