सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट आई थी।
चौटाला को मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनमें कोई विशेष लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, इसलिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
चौटाला की देखभाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम कर रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चौटाला की उम्र ज्यादा है और एक-दो दिन में उनकी और भी जांचें की जाएंगी।
बता दें कि बीते दिनों ही ओपी चौटाला के 2 पोतों की शादी हुई थी। अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला की गुरुग्राम में हुई शादी में तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए थे।
समारोह में दौरान वह बिना मास्क के दिखे थे। वहीं मंगलवार को सिरसा में अर्जुन चौटाला की शादी की पार्टी थी, इसमें भी कई राजनैतिक हस्तियां शामिल हुई थीं।