Home Breaking News हरियाणा में 3 मई से 9 मई तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन, पहले दिन सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा
Breaking Newsराज्‍यहरियाणा

हरियाणा में 3 मई से 9 मई तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन, पहले दिन सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा

Share
Share

हिसार। हरियाणा में 3 मई से 9 मई तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन शुरू हो चुका है। लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा हुआ है। शहरों के हर मुख्‍य नाकों पर पुलिस का पहरा है और जरुरतमंद लोगों को ही आवागमन की छूट है। लोगों से पूछताछ करने और पास दिखाए जाने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन में किसी तरह की कोताही न हो इसके लिए अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं। जीटी बेल्‍ट और एनसीआर के जिलों के अलावा हिसार जोन में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक में संक्रमण के केस ज्‍यादा होने के चलते ज्‍यादा सख्‍ती बरती जा रही है।

बीते साल कोरोना की पहली लहर के वक्‍त लगाए गए लॉकडाउन की तरह ही इस बार भी लोग घरों में वक्‍त बिताने के लिए अलग-अलग माध्‍यमों का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि इस बार लॉकडाउन में बीते साल के लॉकडाउन से छूट हल्‍की सी ज्‍यादा है। कुछ चीजों को लेकर गाइडलाइन में सख्‍ती कम की गई है। हरियाणा में कहां क्‍या स्थिति है, क्‍या गाइडलाइन है। इसे जानने के लिए यह पूरी खबर पढ़ें।

सिरसा में लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

सिरसा: लॉकडाउन को लेकर सोमवार को सुबह के समय करियाणा की दुकानें व डेयरी खुली रही। जिनमें राशन व जरूरी सामान खरीदते लोग नजर आए। बाजारों में मेडिकल, फल व सब्जी की दुकानें दिनभर खुली रहेगी। पुलिस ने सुबह से ही सख्ती बढ़ा दी। बाजारों में रेहड़ी संचालकों को रेहड़ी नहीं लगाने दी गई। इस पर फल व सब्जी बेचने वाले गलियों में बेचते हुए नजर आए। शहर में आने वाले रास्तों पर पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए हुए हैं। बाजारों में आने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जरूरी कार्यवंश आने वाले लोगों को ही आने की इजाजत दी रही है।

See also  नोएडा में 12वीं के छात्र ने 22वीं मंजिल से लगा दी मौत की छलांग, अंग्रेजी का पेपर देकर आया था घर

सब्जी मंडी में दिखी लापरवाही

सब्जी मंडी में सुबह के समय लापरवाही देखने को मिली। लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। इसी के साथ शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। जबकि जिला प्रशासन ने नियमों का पालन करने के लिए मार्केट कमेटी सचिव को निर्देश जारी किए हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...