नोएडा। हल्के वाहनों की यूपी 16डीबी सिरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की दूसरी बार की नीलामी के नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। नतीजे शाम छह बजे जारी होंगे। इसके बाद बचे नंबरों को लोग पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकेंगे।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि पहली बार की नीलामी में एक, छह और 1800 नंबर बिका थे। उन्होंने बताया कि सिरीज में 346 आकर्षक और अति आकर्षक नंबर होते हैं। पहली बार की नीलामी से बचे नंबरों के लिए फिर से बोली की प्रक्रिया हुई थी। शुक्रवार नतीजे जारी होने के बाद बचे नंबरों को लोग आधार मूल्य जमा करके बुक कर सकते हैं। जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए नंबर पंजीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आकर्षक नंबरों से अलग सामान्य पसंदीदा नंबरों को भी बुक करने की सुविधा है। इन नंबरों को दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये जमा करके बुक कर सकते हैं।