Home Breaking News हल्के वाहनों की यूपी 16डीबी सिरीज की दूसरी बार की नीलामी के नतीजे आज जारी होंगे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हल्के वाहनों की यूपी 16डीबी सिरीज की दूसरी बार की नीलामी के नतीजे आज जारी होंगे

Share
Share

नोएडा। हल्के वाहनों की यूपी 16डीबी सिरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की दूसरी बार की नीलामी के नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। नतीजे शाम छह बजे जारी होंगे। इसके बाद बचे नंबरों को लोग पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकेंगे।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि पहली बार की नीलामी में एक, छह और 1800 नंबर बिका थे। उन्होंने बताया कि सिरीज में 346 आकर्षक और अति आकर्षक नंबर होते हैं। पहली बार की नीलामी से बचे नंबरों के लिए फिर से बोली की प्रक्रिया हुई थी। शुक्रवार नतीजे जारी होने के बाद बचे नंबरों को लोग आधार मूल्य जमा करके बुक कर सकते हैं। जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए नंबर पंजीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आकर्षक नंबरों से अलग सामान्य पसंदीदा नंबरों को भी बुक करने की सुविधा है। इन नंबरों को दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये जमा करके बुक कर सकते हैं।

See also  तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर, अबतक 6 शव बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...