Home Breaking News हाई स्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

जहाँगीराबाद : अनूपशहर विधायक संजय शर्मा सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता सिद्ध करने में जुटे हुए हैं। बेटियों को व उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विधायक लगातार क्षेत्र में गांव गांव जाकर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की शाम विधायक ने नगर के वार्ड नम्बर एक व आठ में लगभग दो सौ छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया।

आज हमारे देश की बेटियों ने बेटों के समान ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इसके लिए बेटियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना और उनका कैरियर चुनने की आज़ादी प्रदान करना बहुत आवश्यक है। ये बातें क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मंगलवार को छात्राओं को सम्मानित करते हुए एक कार्यक्रम में कहीं। विधायक ने वार्ड नम्बर आठ के सभासद नीरज कुमार शॉर्टमैन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सभासद विनोद कुमार के वार्ड नम्बर एक मे भी विधायक ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि उनका मकसद केवल अपने क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा व अन्य ऐसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे वो अपने माता पिता व देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें। इस अवसर पर विधायक ने सम्मानित की गई पायल, बीना, नेहा, काजल, प्रिया, पूजा, रिया, अनामिका, आकांक्षा आदि छात्राओं से वार्ता कर उनके द्वारा चुने जाने वाले करियर के बारे में भी बाते कीं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर, धारा सिंह, सभासद नीरज शॉर्टमैन, विनोद कुमार, जितेंद्र, रितिक, राजकुमार लोधी, केपी सिंह, नवल सिंह, अजय शर्मा, अनिल कुमार व चीकू सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  चौथी बार उपाध्यक्ष बने बृजपाल प्रधान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...