Home Breaking News हादसे में मौत, लखनऊ में सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्‍कर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हादसे में मौत, लखनऊ में सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्‍कर

Share
Share

लखनऊ। राजधानी में शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार की टक्कर से सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे कार सवारों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंचे सीओ बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने कार सवारों को दबोचा:  हादसा इटौंजा क्षेत्र में कुम्हरावां कुर्सी रोड पर हुआ। यहां के बाजपुर गांव निवासी आशीष यादव (17) और राम प्रवेश यादव (18) शनिवार तड़के रोजाना की तरह कुम्हरावां में कुर्सी रोड पर दौड़ लगा रहे थे। इस बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र कुमार सिंह, सीओ बीकेटी ह्रदेश कठेरिया और पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात कार सवार कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सेना में भर्ती होकर करना चाह रहे थे देश की सेवा: ग्रामीणों ने बताया कि आशीष यादव और राम प्रवेश दोनों सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। दोनों का सपना था कि सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा करेंगे। पर भर्ती का सपना लिए ही उनकी सांसे थम गई। वहीं, हादसे में दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने कहा कि बचपन से ही दोनों का यह सपना था कि सेना में भर्ती होंगे। इसी लिए वह रोजाना दौड़ने जाते थे। अक्सर दोनों साथ में रहते थे।

See also  पीछे से वार कर दबाया गला और मूर्छित हुईं छात्राएं, और फिर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...