Home Breaking News हार्दिक-शिखर में कप्तानी की होड़
Breaking Newsखेल

हार्दिक-शिखर में कप्तानी की होड़

Share
Share

नई दिल्ली। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली वनडे सीरीज से होगी तब जबकि विराट कोहली, और रोहित शर्मा सहित कई अन्य भारतीय सितारे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त होेंगे। भारतीय टीम के चयन मामलों से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे के लिए मैच फिट हो पाएंगे या नहीं। जिस तरह की चोट श्रेयस को लगी है उसमें सर्जरी के बाद फिटनेस की लंबी प्रक्रिया (रिहैब) के अलावा बड़े अभ्यास की भी जरूरत पड़ती है और ऐसे में आमतौर पर चार महीने का समय लग जाता है। यदि श्रेयस फिट हो जाते हैं तो वह स्वत: पहली पसंद होंगे। अन्यथा 35 साल के शिखर धवन और जूनियर पंड्या (हार्दिक) कप्तानी की दावेदारी में होंगे।सूत्र ने कहा, ‘शिखर का पिछले आईपीएल और इस सत्र के मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है । वह सीनियर बल्लेबाज हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं। इसके अलावा पिछले आठ वर्षों में उन्होंने भारत की तरफ से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
जहां तक हार्दिक का सवाल है तो सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनकी मैच विजेता की छवि को कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हां, हार्दिक ने हाल में मुंबई इंडियंस और भारत की तरफ से गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह टीम के लिए तुरुप का इक्का है। प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में वह अपने साथियों से काफी आगे है। और कौन जानता है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए शामिल किया गया था ताकि उनका गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाया जा सके। पर माना जा रहा है कि बड़ौदा के क्रिकेटर के निकट भविष्य में ज्यादा गेंदबाजी की संभावना नहीं है। वह सीमित ओवरों में एक-दो ओवर जरूर फेंक सकते हैं। बोर्ड के सूत्र ने कहा कि पीठ की सर्जरी के बाद हार्दिक स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबर रहे हैं। सर्जरी से पहले वह मध्य तेज गति के गेंदबाज रहे हैं लेकिन अगर अब वह लगातार 135 किमी की गति से गेंद फेंकते हैं तो उनकी पीठ पर असर पड़ेगा। ऐसे में वह मैच फिनिश करने की अपनी काबिलियत पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।  06 मैच सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 में शामिल हो्ंगे। वहीं 02 टीमें एक साथ विदेशी दौरे पर होंगी भारत की, एक इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए और दूसरी श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए।

See also  कट्टरता बढ़ेगी; वक्फ बोर्ड संशोधन कानून पर बोले कांग्रेस नेता हरीश रावत

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...