Home Breaking News हिंदी की विभिन्न विधाओं में काव्य पाठ करके मनाया गया राजभाषा हिंदी दिवस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिंदी की विभिन्न विधाओं में काव्य पाठ करके मनाया गया राजभाषा हिंदी दिवस

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवाजी में आज 14 सितंबर 2020 को राजभाषा हिंदी दिवस मनाया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल प्रधानाचार्य रमेश सिंह वह हिंदी विभाग के प्रवक्ता रामकुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यों में हिंदी की विभिन्न विधाओं को याद करते हुए रागनी, हिंदी काव्य पाठ, हिंदी के इतिहास व गौरवशाली स्वरूप को प्रदर्शित किया। इसी अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह जी ने आल्हा ऊदल के काव्य पाठ को सभी के सम्मुख रखा।

प्रबंधक मुकेश अग्रवाल स्वामी दयानंद सरस्वती जी की बात को कहते हो बताया कि भारत को हिंदी के द्वारा ही एक सूत्र में बांधा जा सकता है उन्होंने सभी को यह भी बताया कि हिंदी को प्रभावी बनाने के लिए विद्यालय में हिंदी भाषा की प्रयोगशाला को भी बनाया गया है जिससे मातृभाषा के ज्ञान का विस्तार किया जा सके। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से आचार्य सुरेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

See also  फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: बरातियों से भरी बस और ट्रैक्टर की टक्कर, चार लोगों की मौत, 15 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...