नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनीं तांडव वेब सीरीज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुलंदशहर में हिंदू युवा वाहिनी भारत की टीम ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और इस सीरीज को बैन करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. हिंदू युवा वाहिनी भारत की टीम ने यह भी कहा कि अगर तांडव वेब सीरीज बैन नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. तांडव की कुछ शूटिंग रबूपुरा के गांव उट रावली नीलोनी और मिर्जापुर में भी की गई है, लेकिन विवाद और लोगों की भावनाएं आहत होने को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें पहले पता होता तो यह शूटिंग करने देने तो दूर, गांव में घुसने भी नहीं देते. शूटिंग के दौरान स्टाफ के लिए उट रावली गांव में फार्म हाउस देने वाले संजीव त्यागी का कहना है कि 3 दिन के लिए 200 लोगों का स्टाफ गांव में रुका था और कुछ दृश्यों की शूटिंग हुई थी. 17 से 19 नवंबर 2019 तक कलाकार व अन्य स्टाफ उनके फार्म हाउस पर भी रुक कर निलोनी व मिर्जापुर में शूटिंग करने जाते थे.