Home Breaking News हिन्दुस्तान चाईल्ड हास्पिटल में हाइड्रो सिफेलस रोग से पीड़ित 02 दिन की मासूम बच्ची का हुआ सफल आपरेशन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिन्दुस्तान चाईल्ड हास्पिटल में हाइड्रो सिफेलस रोग से पीड़ित 02 दिन की मासूम बच्ची का हुआ सफल आपरेशन

Share
Share

लखनऊ से आई डाक्टरों की टीम ने किया आपरेशन ।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच अस्पताल रोड पर स्थित आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राईवेट हास्पिटल हिन्दुस्तान चाईल्ड हास्पिटल में लखनऊ के सहारा हास्पिटल से आय शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 रवि दूबे ने अपनी टीम के साथ एक ऐसे आपरेशन को अंजाम दिया जिसके लिये मरीज़ के तीमारदारों को अब तक लखनऊ दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते थे और पैसे के अभाव में सही ढंग से उसका उपचार भी नही हो पाता था।
बताया जाता है कि पड़ोसी जिला श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम टेंडवा महंत निवासी सद्दाम की नवजात पुत्री गुड़िया जो दो दिन पूर्व पैदा हुई थी वह हाइड्रो सिफेलस जैसे रोग से ग्रस्त थी डाक्टरों का कहना है इस रोग में नवजतात का सर बिल्कुल कद्दू जैसा लगता है और सर बड़ा होने के कारण दिमाग मे पानी भरा होने का लक्षण माना जाता है शिशुओं या अन्य में पाई जाने वाली यह बीमारी बहुत ही खतरनाक मानी जाती है इसमें नवजात का सर धीरे धीरे काफी बड़ा होने लगता है और शिशु का मानसिक विकास भी रुक जाता बेडौल सर होने के कारण बच्चा सो भी नही पाता इस रोग को जलशीर्ष भी कहते हैं।
बहराइच के हिन्दुस्तान चाईल्ड हास्पिटल में नवजात का सहारा हास्पिटल लखनऊ से आय बाल रोग विशेषज्ञ डा0 रवि दूबे के साथ असिस्टेन्ट डाक्टर कमल किशोर डा0 ग्यास अहमद और ड़ा0 अतुल मिश्रा की टीम हाइड्रो सिफेल्स का सेंट द्ववारा सफलता पूर्वक आपरेशन कर नवजात को एक नई जिन्दगी देने में सफल रहे।

See also  यूपी चुनाव: योगी आदित्यनाथ ने तीन दशक बाद 'नोएडा जंक्स' का भंडाफोड़ किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...