Home Breaking News हिमालय प्राईड सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्श
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिमालय प्राईड सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्श

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी निवासियों और बिल्डर मेंटेनेंस एजेंसी के बीच में आए दिन सुविधाएं ना देने के लिए वाद विवाद होता रहता है मूलभूत सुविधाओं और सिक्योरिटी को लेकर टेकजॉन 4 हिमालय प्राईड सोसाइटी निवासियों ने इसी संदर्भ में आज फ़्लेट खारीददरो की संस्था नेफोमा की अगुवाई में देर रात धरना प्रदशर्न किया ।

हिमालय प्राईड निवासी अर्जुन सिंह का आरोप है कि बिल्डर ने फ्लेट खरीदते समय जो सुविधाएं बोली गई थी वह सुविधाएं नहीं दे रहा है बारिश में बेसमेंट में पानी भर जाता है पार्किंग में खड़ी गाड़ियां खराब होती हैं पानी की निकासी नहीं है जिससे निवासियों को बहुत परेशानी होती है,

हिमालय प्राईड सोसाइटी निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम पिछले 3 वर्ष से सोसाइटी में रह रहे हैं सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं व सिक्योरिटी एजेंसी की बहुत कमियां हैं जिसकी वजह से सोसाइटी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बिल्डर द्वारा एंट्रेंस पर बालकनी में छज्जा नहीं लगाया गया है जिससे अगर कोई भी नीचे खड़ा होता है और ऊपर से कोई वस्तु आकर गिर जाए तो दुर्घटना होना संभावित है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की हिमालय सोसायटी से आए दिन सुरक्षा व्यवस्था, कूड़ा ना उठाना, सिक्योरिटी एजेंसी का सही रूप से कार्य न करना बिल्डर द्वारा बिजली का बिल ज्यादा वसूलना, डॉग बाइट्स की घटनाएं इत्यादि समस्याओं की शिकायत आती रहती है इसलिए आज हिमालय प्राईड निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया ।

 

प्रदर्शन  में देवेंद्र चौधरी, अर्जुन सिंह, हरदम सिंह, नरेश नौटियाल, सतीश चौधरी, सौरव सूद नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, राज चौधरी, आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

See also  रेस्क्यू के दौरान क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर, जान बचाने के लिए 12 घंटे तैरते रहे मंत्री
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...