Home Breaking News हैक नहीं हुए प्रियंका गांधी के बच्चों के Instagram अकाउंट, IT मिनिस्ट्री की जांच में खुलासा!
Breaking Newsटेक्नोलॉजीराजनीतिराष्ट्रीय

हैक नहीं हुए प्रियंका गांधी के बच्चों के Instagram अकाउंट, IT मिनिस्ट्री की जांच में खुलासा!

Share
Share

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है, जिसके बाद सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया, जिसके बाद बुधवार को इस मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद मंत्रालय ने प्रियंका गांधी के आरोप को बेबुनियाद करार दिया।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया। बता दें कि जारी किए गए बयान के अनुसार, मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान ये पता चला कि प्रियंका गांधी ने जो आरोप लगाए थे वह झूठे और बेबुनियाद हैं। प्रियंका गांधी के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई है।

जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि अखिलेश यादव तो फोन टैपिंग की बात कर रहे हैं, मेरे तो बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कराया जा रहा है। भाजपा की सरकार तो विपक्षी दलों के खिलाफ दमन का रवैया अपना रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि उनका अब कोई काम नहीं रह गया है, वे मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रहे हैं।

कांग्रेस यूपी प्रभारी के बयान के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले को खुद से संज्ञान में लिया और इसपर जांच शुरू कर दी।

See also  Aaj Ka Panchang 11 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...