Home Breaking News हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्लांट पर पहुंचे पीएम मोदी
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्लांट पर पहुंचे पीएम मोदी

Share
Share

नई दिल्‍ली :  कोरोना के खिलाफ देश में बन रही वैक्सीन का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज तीन प्रयोगशालाओं के दौरे पर हैं। अहमदाबाद के जाइडस कैडिला प्लांट का दौरा करने के बाद पीएम मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्लांट पर पहुंचे और वैक्सीन की प्रगति का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री इसके बाद पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे और वहां पर शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों से बात करेंगे। हैदराबाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने जायडस कैडिला के प्लांट में कंपनी के टीके की करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा की थी।

पीएम मोदी ने कुछ देर पहले ट्वीट करके अहमदाबाद दौरे की जानकारी दी। उन्होंने वैक्सीन बनाने वाली टीम को बधाई दी और कहा कि सरकार इस यात्रा में आपके साथ है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि जायडस कैडिला द्वारा विकसित देसी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिए अहमदाबाद के जायडस वायोटेक पार्क का दौरा किया। मैंने इस काम में लगी टीम की उनके काम के लिए बधाई दी। सरकार इस यात्रा में उन्हें सहयोग देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

दरअसल, हैदराबाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद की जायडस कैडिला लैब का भी दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक वहां पर मौजूद वैज्ञानिकों से बात की और वैक्सीन के बारे में डिटेल में जानकारी ली। पीएम ने वैक्सीन का प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में जानने की कोशिश की। जायडस कैडिला का दावा है कि उसकी वैक्सीन जनवरी 2021 तक आ जाएगी।

See also  साइबर जालसाजों ने जिओ मार्ट पर ट्रांजेक्शन पर उपहार का झांसा देकर की हजारों की ठगी

कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में कहा था कि हर नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने वैक्सीन पहुंचाने की रणनीति बताते हुए कहा था कि ये कार्यक्रम लंबा चलेगा और ब्लॉक लेवल तक तैयारी करनी होगी। पीएम मोदी ने कहा था कि राज्यों के साथ मिलकर वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति बनेगी। हालांकि पीएम ने ये नहीं बताया कि वैक्सीन कब तक आएगी। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब वैज्ञानिकों के पास है।

हैदराबाद का दौरा करने के बाद पीएम मोदी पुणे के सीरम इन्स्टीट्यूट का भी दौरा करेंगे। सीरम इन्स्टीट्यूट में ऑक्सफोर्ड की वैक्सिन कोविशील्ड का प्रोडक्शन हो रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...