नीरज शर्मा की रिपोर्ट
-इंटरमीडिएट में विशेष स्थान प्राप्त करने वाली बेटी ने लगाई आगे की पढ़ाई की गुहार
-डीएम ने १५ हजार रुपये दिए कैश, फीस माफी की कार्रवाई शुरू करने के दिए निर्देश
बुलंदशहर। इंटरमीडिएट की परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने वाली होनहार छात्रा की आगे की पढ़ाई के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही आगे पढ़ाई के लिए नियमानुसार फीस माफी की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार को डीएम रविंद्र कुमार कलक्ट्रेट कार्यालय में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान विकास खंड लखावटी के अंतर्गत गांव सराय छबीला निवासी नेहा रानी पुत्री सतीश चंद्र डीएम से मिलने उनके कार्यालय में पहुंची। नेहा ने डीएम को बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। साथ ही उसने डीएम को बताया कि वह अपने कॉलेज की फीस नहीं भर पा रही है। इस पर डीएम ने छात्रा को १५ हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्रा की पढ़ाई के लिए डीएवी डिग्री कॉलेज की प्राचार्या को नियमुनासर फीस माफी की कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिया।