नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। पोषण माह के तहत होम्योपैथिक विभाग द्वारा दवाई का वितरण किया गया। जिससे लोग संक्रामक रोगों से बच सके। होम्योपैथिक चिकित्सका डॉ. नमिता रस्तोगी ने बताया कि विभाग द्वारा पोषण माह चलाया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत महिलाओं के जीवन महत्व व होम्योपैथिक विभाग के योगदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल के होम्योपैथिक चिकित्सालय में महिलाओं को दवाई का वितरण किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट सुनील कुमार यादव का भी सहयोग रहा।