Home अपराध होलीडे पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर ठग गिरफ्तार |
अपराध

होलीडे पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर ठग गिरफ्तार |

Share
Share

नॉएडा में फर्जी काल सेंटर के द्वारा लोगो के साथ ठगी की घटनाये बढती ही जा रही है जिसको लेकर नॉएडा पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने ऐसे फर्जी काल सेंटरों के खिलाफ मुहीम शुरू कर दी है और इसी कड़ी में आज नॉएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और साइबर सेल में सेक्टर 16 में चल रहे एक ऐसे ही काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो होलीडे पैकेज के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे ,नॉएडा पुलिस के गिरफ्त में आए सुमित ,गौरव ,उमेश और शिवम् नॉएडा के सेक्टर 16 में एक काल सेंटर चला रहे थे ,जहाँ पर ये ठगी के  कारोबारी www.yatrasgatevway.com और  www.a1yatra.com नाम से दो वेबसाईट चलाते थे ,और कोई शख्स इन वेबसाईट के जरिये होलीडे पैकेज के लिए बात करता था ये होलीडे पैकेज के साथ गिफ्ट आदि का लालच देकर उसे फंसा लेते थे और जैसे ही कोई इनके पास पैसे जमा कराता था तो ये उस नम्बर को ही बंद कर देते थे जिससे अपने ग्राहक से बात करते थे ,पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार इन चारों ने बताया की ये कई महीनों ठगी का यह कारोबार कर रहे है और अभी तक लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके है ,पुलिस ने इनके पास से कई कम्प्यूटर ,मोबाईल फोन ,डेबिट क्रेडिट कार्ड आदि भी बरामद किया है

See also  महिला ने अपने बेटे पर गांव की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का लगाया आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...