Home Breaking News हो सकता है Motorola का यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

हो सकता है Motorola का यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Share
Share

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola नए हैंडसेट Ibiza को ग्लोबली लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच अब इस अगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक Ibiza की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Ibiza गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 480 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस डिवाइस को सिंगल कोर में 2466 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 6223 प्वाइंट मिले हैं।

अन्य लीक्स की मानें तो यूजर्स को Motorola Ibiza में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Motorola Ibiza की संभावित कीमत

सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola Ibiza को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी।

आपको बता दें कि Motorola ने भारत में पिछले साल नवंबर में अपना किफायती 5जी स्मार्टफोन Moto G लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। Moto G 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Moto G 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

See also  इमलियाका चौराहे टीन शेड एवं सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन।

 

 

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...