Home Breaking News ग़ाज़ियाबाद में नही थम रहा अपराध , उद्योगपति की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग़ाज़ियाबाद में नही थम रहा अपराध , उद्योगपति की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में एक उद्योगपति की लाश बरामद हुई है ।उद्योगपति की अपहरण के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि उद्योगपति अजय पांचाल सोमवार दोपहर को थाना साहिबाबाद इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनकी कार देर शाम हज हाउस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी ।परिजनों के द्वारा थाना साहिबाबाद में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू की ।लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल पाया और मंगलवार सुबह थाना लिंक रोड इलाके में अजय पांचाल का शव बरामद हुआ है ।आशंका जताई जा रही है। कि बदमाशों ने अपहरण के बाद उनकी हत्या की है।

करीब 38 वर्षीय उद्योगपति अजय पांचाल कि थाना साहिबाबाद इलाके के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल इलाके में बिजली की केबल बनाने की फैक्ट्री है और वह सोमवार को दोपहर अचानक ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी की तहरीर थाना साहिबाबाद में दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार देर शाम हज हाउस के पास उनकी कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया और मंगलवार को सुबह थाना लिंक रोड इलाके की साईट 4 इंडस्ट्रियल एरिया में उनका शव बरामद हुआ है। जिनके शरीर पर पिटाई के निशान थे और गले पर तार के निशान पाए गए हैं । जिससे लगता है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है । पुलिस ने मृतक उद्योगपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

See also  19 फरवरी तक टली चारा घोटाला मामले में लालू की जमानत याचिका

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केशव कुमार ने बताया कि सोमवार को उद्योगपति अजय पांचाल के परिजनों के द्वारा थाना साहिबाबाद में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। सोमवार की शाम हज हाउस के पास उनकी कार मिली थी और मंगलवार सुबह लिंक रोड थाना क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ है ।उन्होंने बताया कि अजय पांचाल के शरीर पर खुले चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। फिलहाल उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...