जनपद में एसएसपी द्वारा अपराध रोकने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान तहत ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा चैकिंग के दौरान थाना सैक्टर -39 नोएडा पुलिस द्वारा बीते रविवार को देर रात करीब 11 बजे महर्षि आश्रम रोड सलारपुर थाना -39 नोएडा के पास चैकिंग के दौरान 06 शातिर अन्तराज्जीय वाहन चोरों का गिरोह को मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो फॉर्च्यूनर कार ,एक आयशर केंटर ,चार आरसी एवं दो एयर टिकट बरामद किए है।
जनपद एसएसपी द्वारा लगातार अपराध को रोकने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात मुखबिर की सुचना पर 06 शातिर वाहन लूटेरेके गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया गया की ये गिरोह अब तक एनसीआर क्षेत्र से लगभग 1000 गाड़िया चोरी कर चूका है। तथा पकडे गए आरोपी गाड़िया चोरी करने के बाद उनके इंजन नंबर व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर पूर्वोत्तर राज्यों जैसे -मणिपुर ,नागालैंड आदि राज्यों में बेच देते थे।
बीते रविवार को देर रात करीब 11 बजे महर्षि आश्रम रोड सलारपुर थाना -39 नोएडा के पास चैकिंग के दौरान 06 शातिर अन्तराज्जीय वाहन चोरों का गिरोह को मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह लोगों से गाड़ियां लूटा करते थे , और फिर गाड़ियों के इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर उन्हें पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच देते थे ,पकडे गए आरोपियों की पहचान अजीश खान ,मोंटू उर्फ़ महेंद्र ,सतीश चंद गुप्ता ,रफाकत ,दीपांशु कौशिक और बब्लू अहमद को गिरफ्तार किया है , जिनमें बताया गया कि अभी एक शातिर अपराधी अरमान वांछित है