Home Breaking News नोएडा में डिक्सन कंपनी के जीएम से 1 लाख रुपये और जेवरात लूटे
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में डिक्सन कंपनी के जीएम से 1 लाख रुपये और जेवरात लूटे

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में एफएनजी रोड पर सरेशाम एक कंपनी के जीएम से लूट का मामला सामने आया है। वारदात 26 अक्टूबर की शाम की है। कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने पीड़ित से एक लाख रुपये और जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग भी की। जिसमें वह बाल-बाल गए।

पीड़ित धनेंद्र सिंह ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह सेक्टर-68 स्थित डिक्सन कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। 26 अक्टूबर की शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर वह कंपनी से घर जाने के लिए निकले।

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) मार्ग पर पहुंचे तो दायीं तरफ से एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। वह रुके तो उस गाड़ी से हथियारबंद दो बदमाश भी निकल आए।

विरोध किया तो बदमाशों ने की फायरिंग

बदमाशों ने पहले मारपीट की और गले से चार तोले सोने की चेन, घड़ी, सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी और गाड़ी में रखे एक लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

बदमाश गाड़ी में बैठे और भाग गए। पीड़ित का दावा है कि इसी बीच उसे मोबाइल से बदमाशों की गाड़ी का फोटो खींच लिया। बदमाश लाल रंग की टीयूवी गाड़ी में आए थे।

वारदात के बाद से पीड़ित सहमा हुआ है। पुलिस कार पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

See also  लखनऊ में डबल मर्डर से हड़कंप, दो युवकों का धारदार हथियार से काटा गया गला, छानबीन में जुटी पुलिस

पहले सीमा विवाद में उलझी पुलिस

पीड़ित ने बताया कि वारदात के बाद जब वह सबसे पहले राईस चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना स्थल उनकी चौकी क्षेत्र में नहीं आता है। इसके लिए कोतवाली सेक्टर-113 में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं। जिसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...