Home अपराध 10 शातिर युवकों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो हाईवे पर बाईक/कार सवार लोगों को रोककर उन्हें हथियार दिखाकर लूट लेते थे
अपराध

10 शातिर युवकों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो हाईवे पर बाईक/कार सवार लोगों को रोककर उन्हें हथियार दिखाकर लूट लेते थे

Share
Share
जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध निंयत्रण पर रोक लगाने व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना – नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा बीती रात थाना पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान आइआइएमटी कॉलेज के गेट नंबर -2 से ऐसे 10 शातिर युवकों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो चौराहे ,बस स्टैंड आदि पर वाहन का इंतजार कर रहे लोगों व हाईवे पर बाईक /कार सवार लोगों को रोककर उन्हें हथियार दिखाकर लूट लेते थे। इनके खिलाफ पहले से भी कई थानों  में दर्जनों  मामले दर्ज है।
आपके साथ अगर कभी पहले हाईवे या बस स्टैंड आदि पर लूटपाट हुई है तो तस्वीरों में दिख रहे ये दस शातिर किस्म के वही अपराधी है जो लोगों को हथियार दिखाकर उनके साथ लूटपाट कर लेते थे। यह शातिर गिरोह लम्बे समय से इस घिनौने काम को अंजाम दे रहा था। लेकिन बीती रात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इन सभी को थाना -नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा  इन दस लूटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 पकडे गए आरोपियों की पहचान बलराम धामा ,जतनसिंह धामा ,विपिन भाटी ,सिकंदर शर्मा ,आकाश ,दीपक ,अय्यूब अली ,अबरार ,आशीष ,व रोहित के रूप में की जा रही है जो कि अलग -अलग जगह के रहने वाले बताए जा रहे है और इनके पास से मोटरसाइकिल यामाहा सुलोटो ,पैशन ,हौंडा लिवो ,हौंडा साईन ,हौंडा ड्रीम योगा , तीन मोबाईल फोन ,दो 12 बोर के तमंचे ,12 जिन्दा कारतूस ,एक 315 का तमंचा ,दो 315 के जिंदा कारतूस ,व पाँच चाकू भी बरामद किए है। यह  शातिर गिरोह लोगों को हथियार के बल पर लूटा करते थे।

Domain Data 2014

See also  दिल्ली एयरपोर्ट पर दो शख्स का पासपोर्ट देख कर आखिर क्यों हैरान रह गई पुलिस, जानिए बड़ी वजह
Share
Related Articles