Home Breaking News 10 करोड़ व्यूअर्स पार तेलुगू हिट फिल्म ‘मिस्टर मजनू’ के हिंदी वर्जन के
Breaking Newsसिनेमा

10 करोड़ व्यूअर्स पार तेलुगू हिट फिल्म ‘मिस्टर मजनू’ के हिंदी वर्जन के

Share
Share

हैदराबाद । तेलुगू अभिनेता अखिल अक्किनेनी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर मजनू’ के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया। ‘मिस्टर मजनू’ के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 4 जुलाई को प्रीमियर किया गया था।

फिल्म के हिंदी वर्जन को अब तक 101,188,137 बार देखा जा चुका है।

फिल्म के निर्देशक हैं वेंकी एटलुरी, जिसमें निधि अग्रवाल ने भी अभिनय किया है। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अखिल को आगामी फिल्म ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ में देखा जाएगा, जो 2021 में रिलीज होगी।

See also  ग्रेटर नॉएडा में फ्लैट खरीदारों का प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...