Home Breaking News 10 लाख नौकरियों के वादे पर तेजस्वी ने उठाए सवाल…
Breaking Newsबिहारराजनीतिराज्‍य

10 लाख नौकरियों के वादे पर तेजस्वी ने उठाए सवाल…

Share
Share

पटना। तेजस्‍वी ने बिहार में 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर सवाल खड़े किए हैं। यह जान कर आप चौंक गए हो तो जान लीजिए कि जो आप सोंच रहे हैं, वो बात नहीं है। दरअसल, ये भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्‍वी सूर्या (Tejasvi Surya) हैं, न कि राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav)। दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चेहरा तेजस्‍वी सूर्या अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विरोध करने वाले को एंटी इंडियन (Anti Indian) करार दे दिया था।

राजनीतिक बेरोजगारी दूर करने के लिए दे रहे झूठे बयान

तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव पर कड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि वे अपनी राजनीतिक बेरोजगारी दूर करने के लिए ऐसे झूठे बयान दे रहे हैं। डेहरी विधानसभा क्षेत्र के जमुहार में लालू-राबड़ी शासन पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि पहले जब काम करने का मौका मिला तो कांड करने में लग गए और अब राजनीतिक बेरोजगारी के दौर में इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं। तेजस्वी सूर्या ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि जिन्‍होंने अपने जीवन में एक दिन भी ईमानदारी का रोजगार कर कुछ नहीं कमाया, उन्‍हें रोजगार पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

तेजस्‍वी यादव ने किया है 10 लाख नौकरियां देने का वादा

विदित हो कि तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक (First Cabinet Meeting) में ही 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। उनकी इस घोषणा के बाद बिहार चुनाव में रोजगार बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। 10 लाख नौकरियों के वादे को लेकर तेजस्‍वी विरोधियों के लगातार निशाने पर भी हैं। हालांकि, तेजस्‍वी अपनी हर जनसभा में 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं।

See also  सोशल मीडिया पर छलका हरीश रावत का दर्द, कहा- दिल्ली जाने की कल्पना मात्र से ही मन भारी

बीजेपी में भविष्‍य का चेहरा माने जाते हैं तेजस्‍वी सूर्या

मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले तेजस्‍वी सूर्या पेशे से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकील हैं। तेजस्वी सूर्या को उनके जोरदार भाषणों ने बीजेपी का हीरो बनाया है। वे बीजेपी में भविष्य की राजनीति का चेहरा माने जाते हैं। दक्षिण भारत में वे पार्टी के चेहारा हैं। तेजस्वी सूर्या की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि यदि आप नरेंद्र मोदी के साथ हैं तो इंडिया के साथ हैं। यदि आप उनके साथ नहीं तो आप एंटी इंडियन हैं।

 

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...