Home Breaking News संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गे समेत 10 पत्थरबाज गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गे समेत 10 पत्थरबाज गिरफ्तार

Share
Share

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में 10 और उपद्रवियों को और गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस, एक पिस्टल समेत कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब तक संभल हिंसा मामले में 70 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

खास बात यह है कि संभल हिंसा में दो युवकों की हत्या करने वाले आरोपी मुल्ला अफरोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दाऊद के गुर्गे शारिक साठा के इशारे पर मुल्ला अफरोज ने संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाई थी। दरअसल संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था।

27 सौ से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज

हालांकि पुलिस ने मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद और 2,750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा में अब तक पुलिस 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

See also  किश्तवाड़ में एनकाउंटर, जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

अयान और बिलाल का हत्यारा गिरफ्तार

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के दौरान वबाल में अयान और बिलाल नाम के दो युवकों की मौत हुई थी। इन दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी। ASP ने बताया कि दंगे के दौरान मुल्ला अफरोज ने गोली चलाई थी, जिसमें अयान और बिलाल की मौत हो गई थी। इन दोनों का हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...