Home Breaking News एक साल में ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 100 हाई टेक बस स्टॉप, जानिए क्या क्या होंगी आधुनिक तकनीक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक साल में ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 100 हाई टेक बस स्टॉप, जानिए क्या क्या होंगी आधुनिक तकनीक

Share
Share

दिल्ली और नोएडा से सटा ग्रेटर नोएडा आज एक हाई टेक शहरों में गिना जाता है और अब इसी शहर में आने वाले एक साल में ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 100 आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टॉप तैयार हो जाएंगे.जल्द से जल्द यह बस स्टॉप बनकर तैयार हो जाए और लोग इसका इस्तेमाल करें. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 जुलाई को आरएफपी निकाल दिए हैं.इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है, 1 अगस्त को इसकी तकनीकी बिड खुलेगी.वर्तमान स्थिति में ग्रेटर नोएडा में 75 बस स्टॉप बने हुए हैं,इनकी काया को पलटने का काम भी किया जाना है और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 25 नए बस स्टॉप बनने हैं. इन सभी बस स्टॉपों को प्राधिकरण नए ढंग से और आधुनिक सुविधाओं से लैस करना चाह रहा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बस स्टॉप
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बस स्टॉप आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, इन बस स्टॉपों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें एक तरफ बसों के आने-जाने का ब्योरा होगा तो दूसरी तरफ डिस्प्ले बोर्ड के बैक साइड में प्रदेश के सभी 75 जिलों की खास बातें उकेरी जाएंगी. जैसे डिस्प्ले बोर्ड पर मुरादाबाद के पीतल उद्योग, कन्नौज के इत्र, फिरोजाबाद की चूड़ियां आदि जानकारी दी जाएगी. किस जिले में पर्यटन के प्रमुख स्थल कौन-कौन से हैं, इसका भी उल्लेख होगा.

इन बस स्टॉपों पर यात्रियों के लिए कई और सुविधाएं दी जाएंगी. जैसे सभी बस स्टॉपों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे, हर बस स्टॉपों के पास 10 टू व्हीलर्स के लिए पार्किंग का इंतजाम रहेगा, जिनमें तीन चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. हर बस स्टॉपों पर इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक की धुन सुनाई देगी, जिसमें थोड़ी-थोड़ी देर पर स्वच्छता, जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर संदेश भी आते रहेंगे. इससे बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को बोरियत नहीं होगी. बस स्टॉपों के पास ही क्योस्क भी लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को खाने-पीने के सामान भी मिल सकेंगे. इन स्टॉपों पर शौचालय की भी व्यवस्था होगी, साथ में हैंगिंग फ्लावर भी यात्रियों को सुकून के पल देंगे.

See also  भाजपा के पास झूठ फैलाने का बड़ा प्रचारतंत्र, कोई भी साजिश कर सकती है BJP: अखिलेश

आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई
बता दे कि इस प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट का आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल अपलोड कर दिया गया है, इसमें  इच्छुक कंपनियां ई-पोर्टल के जरिए इस परियोजना के आरएफपी के लिए आवेदन कर सकती हैं.इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रखी गई है. इससे पहले 22 जुलाई को प्री बिड मीटिंग होगी और 1 अगस्त को इसकी तकनाकी बिड खुलेगी. ये सभी बस स्टॉप बीओटी के आधार पर बनाए जाएंगे, इनको विकसित करने वाली कंपनी को 15 साल के लिए विज्ञापन का अधिकार होगा. इससे होने वाली आमदनी का कुछ हिस्सा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी मिलेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...