Home Breaking News सीनियर ने पीटा तो हत्या करने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र, बड़ी वारदात टली
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

सीनियर ने पीटा तो हत्या करने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र, बड़ी वारदात टली

Share
Share

हरिद्वार : 12वीं के छात्र से कहासुनी होने पर दसवीं का एक छात्र तमंचा व कारतूस लेकर स्कूल पहुंच गया। मामला रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय का है।

छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया

सहपाठियों की सूचना पर स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र के बक्से के अंदर से तमंचा बरामद कर लिया और उसे पहले जिलाधिकारी फिर पुलिस के पास लेकर पहुंचे। पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

कुछ दिन पहले दोनों के बीच हुई थी कहासुनी

पुलिस के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का एक छात्र जवाहर नवोदय स्कूल रोशनाबाद में कक्षा 10 में पढ़ता है। कुछ दिन पहले उसके 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय शिक्षकों ने बीच-बचाव करा दिया था।

दिवाली की छुट्टी पर घर से तमंचा और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया

बताया गया है कि दीपावली की छुट्टी पर छात्र जब अपने घर मंगलौर पहुंचा तो पैसे इकट्ठे करने के बाद तमंचा और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया। उसने कुछ छात्रों को यह बताया कि वह मौका मिलते ही 12वीं के छात्र को मार देगा। यह बात छात्रों ने प्रिंसिपल को बताई तो हड़कंप मच गया।

छात्र के बक्से की तलाशी ली तो तमंचा और कारतूस बरामद हुए

प्रिंसिपल ने छात्र के बक्से की तलाशी ली तो तमंचा और कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद प्रिंसिपल छात्र को तमंचे व कारतूस सहित जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास लेकर पहुंचा और पूरा मामला बताया।

See also  नशा मुक्ति केंद्र में यातनाएं देकर युवक की हत्या मामला, चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीएम ने उन्हें सिडकुल थाने भेजा। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तमंचे व कारतूस कब्जे में ले लिए हैं और छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...