Home Breaking News लखनऊ में 11 लोग आग में झुलसे: बेटी-दामाद की खातिरदारी में लगा था परिवार, 200 लीटर कैरोसीन से भड़की आग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में 11 लोग आग में झुलसे: बेटी-दामाद की खातिरदारी में लगा था परिवार, 200 लीटर कैरोसीन से भड़की आग

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारा इलाके में रविवार को दो मंजिला के घर में आग लग गई. आग का रूप इतना भयानक था कि देखते ही देखते सबकुछ जल गया. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई थी. घर में 200 लीटर कैरोसीन रखे होने के कारण आग दो मंजिल के पूरे मकान में फैल गई. आग लगने के कारण एक ही घर के 11 सदस्यों की जिंदगी मुश्किल में फंस गई.

आग लगने के बाद पूरे घर में चीख पुकार मच गई. सभी आग की लपटों में झुलसने लगे. घर में लगी हुई आग देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर-ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की घटना का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका ख्याल रखा जा रहा है.

मेन गेट पर आग की लपटें

देवपुरा के पारा में 48 साल के प्रकाश सोनी अपने परिवार के साथ रहते हैं. रविवार का दिन उनके परिवार के लिए काल बन कर आया. शाम करीब 7:30 बजे प्रकाश के घर में आग लग गई. आग बेसमेंट में लगी थी और वह देखते ही देखते उसकी लपटें दूसरे मंजिल के कमरों तक पहुंच गई. कमरे के अंदर के लोगों की आग की लपटों का शिकार होने से चीख-पुकार मच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.आग मेन गेट पर लगी होने के कारण सभी लोग घर के अंदर ही फंसे रह गए. मेन गेट पर ही आग की लपटें तेज उठने लगी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर के अंदर फंसे लोगों को दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घर में पालतू पशु-पक्षी भी थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

See also  IRCTC Tour Package: पहाड़ों की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए IRCTC टूर पैकेज
Share
Related Articles