Home Breaking News रामपुर में 11 साल की बच्ची से रेप, खेत से बहुत बुरी हालत में मिली, शरीर से बह रहा था खून
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रामपुर में 11 साल की बच्ची से रेप, खेत से बहुत बुरी हालत में मिली, शरीर से बह रहा था खून

Share
Share

रामपुर। 10 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची के साथ जो बीती, उसके आगे दरिंदगी और हैवानियत जैसे शब्द छोटे हैं। कुत्सित मानसिकता का परिचय देकर आरोपित ने उसके शरीर पर 17 स्थानों पर दांतों से बुरी तरह काटा। प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा। जलती सिगरेट भी डाल दी। चेहरे पर घूसे से वार कर लहूलुहान कर दिया।

मंगलवार शाम से लापता बच्ची बुधवार सुबह खेत में बेहोश मिली। निर्वस्त्र देखकर हर कोई सिहर उठा। उसके लहूलुहान कपड़े पास ही पड़े थे। रामपुर में हालत में सुधार न होने पर उसे मुरादाबाद लाया गया है। वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया है। किसान की बच्ची मूक-बधिर और मानसिक कमजोर भी है।

पिता ने लाउस्पीकर से कराया गुम होने का एलान

पिता के अनुसार, बेटी अक्सर घर से चली जाती थी, लेकिन, देर शाम तक लौट आती थी। मंगलवार शाम छह बजे वह घर से निकली थी। देर रात तक नहीं लौटी तो चिंता हुई। उन्होंने गांव में उसे तलाशा। लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का एलान कराया।

खेत में बेहोश मिली पीड़िता

बुधवार सुबह ग्रामीणों को वह खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। माना जा रहा है कि दरिंदे से बचने का उसने संघर्ष भी किया। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का जायजा लिया।

मिलक की चिकित्साधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि बच्ची को दूसरे कपड़े पहनाकर अस्पताल लाया गया है। उसके शरीर पर निशान और मुंह पर हमले के निशान होने की भी पुष्टि हुई है।

मुठभेड़ में आरोपित गिरफ्तार

See also  स्थानीय किसानों को शिक्षा चिकित्सा में छूट की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने निकाला पैदल मार्च।

एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चार टीमें घटना के राजफाश में जुटी हैं। देर रात पुलिस ने गांव के ही रामसिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईकोर्ट ने यूपी के इन जिलों में दारोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश किया रद्द, जानें वजह

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ व बलिया...