Home अपराध 11 हजार की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की लाइन में अचानक करंट आने से हुई बुरी हालत |
अपराध

11 हजार की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की लाइन में अचानक करंट आने से हुई बुरी हालत |

Share
Share
ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है 11 हजार की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की लाइन में अचानक करंट आने से बुरी तरह झुलस गया जिसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से नाराज परिवार वालों ने धूम बिजली घर पर सप्लाई बंद कर बिजली घर मे ताला लगाकर जेई ओर एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए लोग घायल लाइनमैन के परिवार वाले हैं परिवार वालों का आरोप है कि जेई ने पहले तो घायल लाइनमैन सोमपाल को कॉलोनी में लाइन ठीक करने को भेजो उसके बाद जब लाइन मैंने सट डाउन लेकर 11000 की लाइन पर काम कर रहा था तो उसी वक्त जेई ने एसएसओ से कहकर लाइन चालू करवा दी जिससे लाइनमैन बुरी तरह घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा की बादलपुर कोतवाली स्थित धूम बिजली घर में बीती देर शाम रॉयल कॉलोनी में  फाल्ट की शिकायत आयी शिकायत दूर करवाने के लिए बिजली घर पर तैनात जई ने संविदा लाइनमैन सोमपाल को फाल्ट ठीक करने को कहा जिस पर सोमपाल ने एसएसओ से शटडाउन ले कॉलोनी में लाइन ठीक करने चला गया जैसे ही सोमपाल 11000 की लाइन पर ट्रांसफार्मर पर बैठकर काम कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट आ गया जिसमें सोमपाल बुरी तरह झुलस कर नीचे आ गिरा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे साथियों ने घायल सोमपाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली को रेफर कर दिया है जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। घटना से नाराज परिवार वालों ने आज सुबह धूम बिजली घर पर सब स्टेशन की लाइट बंद कर बिजली घर में ताला लगा दिया और आरोपी एसएसओ ओर जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हालांकि भारी पुलिस बल के साथ SDM  ओरएक्शन मौके पर पहुंचे पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा  और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग का आश्वासन देकर  मामला शांत कराया।
See also  ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे को बेखौफ बदमाशों ने मारी गई गोली
Share
Related Articles