Home Breaking News 110 किलो के पाकिस्तानी विकेटकीपर ने सरेआम कटाई नाक, नहीं पकड़ पाया हलवा थ्रो, बल्लेबाज की हो गई बल्ले-बल्ले
Breaking Newsखेल

110 किलो के पाकिस्तानी विकेटकीपर ने सरेआम कटाई नाक, नहीं पकड़ पाया हलवा थ्रो, बल्लेबाज की हो गई बल्ले-बल्ले

Share
Share

इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान डेजर्ट वाइपर के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला डेजर्ट वाइपर और शाहजाह वॉरियर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में डेजर्ट वाइपर के विकेटकीपर आजम खान की खराब फिटनेस का नजारा देखने को मिला, जहां वह आसान रनआउट नहीं कर सके, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुकाबले में पहली पारी के 18वें ओवर के दौरान आजम खान ने रनआउट मिस किया. शाहजाह वॉरियर्स के एश्टन एगर और ल्यूक वेल्स के बीच रन लेने के लिए ठीक तालमेल नहीं बैठ पाया, जिसके चलते एक वक्त पर दोनों खिलाड़ी एक ही एंड (बॉलिंग) पर पहुंच गए थे. इस दौरान विकेटकीपर आजम खान पहले तो स्टंप से काफी दूर चले गए और जब उनकी तरफ गेंद फेंकी गई तो वह भागने के चक्कर में गिर और गेंद भी नहं पकड़ पाए.

गेंद ना पकड़ पाने के चक्कर में यह ओवरथ्रो हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यहां आजम खान की फिटनेस उनके लिए बड़ी समस्या बनी. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब आजम खान को खराब फिटनेस की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ा हो. अक्सर उनके साथ ऐसा होता है.

आजम खान की टीम ने जीता मैच 

मुकाबले में आजम खान वाली टीम डेजर्ट वाइपर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी शाहरजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में 151/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की की पारी खेली.

See also  अभी भी क्रिकेट को देने के लिए धोनी के पास बहुत कुछ : कैफ

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 14.5 ओवर में 152/2 रन स्कोर करके जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...