Home Breaking News 117 गेंदें बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में रौंदा, सीरीज भी जीती
Breaking Newsखेल

117 गेंदें बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में रौंदा, सीरीज भी जीती

Share
Share

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच छह विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। बारबाडोस में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की टीम महज 152 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया ने 30.3 ओवर में महज चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा भी खत्म हो गया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसे वेस्टइंडीज ने 4-1 से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का मौका दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुइस ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभा नहीं पाया और इसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे एश्टन एगर ने 10 ओवर में महज 31 रन खर्चकर शाइ होप और डैरेन ब्रावो के विकेट झटके। जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट एश्टन टर्नर के खाते में गया। लुइस 66 गेंद पर 55 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 27 रनों तक मोएसिस हेनरिक्स और जोश फिलिप दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श ने मिलकर पारी को संभाला। मार्श 29 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 35 रनों पर आउट हुए। मैथ्यू वेड 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और एश्टन एगर (नॉटआउट) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मिशेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

See also  जलेश्वर में भीषण हादसा, हाईवे से 20 फीट नीचे गिरी यूपी की बस; 4 तीर्थ यात्रियों की मौत और 23 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...