Home Breaking News 11वीं के छात्रों पर चाकू से वार कर किया घायल, देखिये गाजियाबाद MMH कालेज की घटना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

11वीं के छात्रों पर चाकू से वार कर किया घायल, देखिये गाजियाबाद MMH कालेज की घटना

Share
Share

गाजियाबाद। माडल टाउन स्थित एमएमएच(MMH) इंटर कालेज के बाहर सोमवार दोपहर 11वीं के दो छात्रों पर लगभग 15 युवकों ने हमला कर दिया है। सभी हमलावर डंडे और चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने आए थे। इस घटना में एक छात्र की पीठ और दूसरे की अंगुली में चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी हमलावर वहां से फरार हो गए थे। बता दें कि घायल छात्रों का नाम पीयूष यादव और प्रदीप यादव हैं, इन्हें जिला MMG अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

क्या था पूरा मामला?

पीयूष ने बताया कि शनिवार को 11वीं के ही दूसरे सेक्शन में पढ़ने वाले दो-तीन छात्रों से उसकी कहासुनी हो गई थी। छुट्टी होते ही उक्त छात्र उसे मारने के लिए आए थे लेकिन इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई थी इसके बाद दोनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया था सोमवार को पीयूष और प्रदीप घर से कालेज के लिए निकले। प्रदीप का कहना है कि लेट होने के कारण वे दोनों कलेज नहीं गए थे। प्रदीप और पीयूष कालेज के गेट पर ही खड़े थे।‌दोपहर बाद 12:30 बजे बाइक और स्कूटी पर सवार होकर 15 युवक आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। वजह पूछने पर दो युवकों ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया।‌ प्रदीप की पीठ में और पीयूष की अंगुली में चाकू लग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

दिल्ली की आयुषी जैसा एक और मर्डर केस, घर में मर्डर कर अलीगढ में फेंक दिया शव

मामले की जांच में जुटी पुलिस

See also  इंस्टाग्राम पर सुजैन खान ने शेयर की मिरर सेल्फी, लिखा- जिंदगी कभी परिपूर्ण नहीं हो सकती

इस मामले को लेकर नगर कोतवाल महेश सिंह राणा का कहना है कि दोनों छात्रों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्होंने आगे बताया कि कालेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हमलावरों की पहचान कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...