प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmad) के वकील खान सौलत हनीफ (Lawyer Khan Soulat Hanif) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कोर्ट ने वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) को मंजूर कर लिया है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को रिमांड पर लेने के लिए नैनी जेल (Naini Jail) पहुंच चुकी है। बुधवार यानी आज पुलिस अतीक के वकील से 12 घंटे तक पूछताछ करेगी। ऐसे में अतीक से जुड़े कई और काले कारनामों से पर्दा उठ सकेगा। पुलिस (Police) खान सौलत हनीफ (Khan Soulat Hanif) से माफिया अतीक (Mafia Atiq) की बेनामी संपत्तियों और काले कारनामों के बारे में पूछताछ (Inquiry) करेगी।
उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोपी है खान शौलत हनीफ
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज स्थित धूमनगंज थाना की पुलिस ने अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोपी बनाया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि विवेचना के दौरान खान शौलत हनीफ के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं और धूमनगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत खान शौलत हनीफ का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान उमेश पाल की हत्या से पहले खान शौलत हनीफ द्वारा अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजने का तथ्य प्रकाश में आया।
Aaj Ka Panchang: प्रदोष व्रत आज साथ ही बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग, पढ़िए पंचांग
उमेश पाल हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहा है खान शौलत हनीफ
खबरों के मुताबिक हनीफ के कहने पर ही उसके बेटे ने अपने मोबाइल से अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजी थी। आरोप है कि वो उमेश पाल से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी उस तक पहुंचाता था। वकील खान सौतल हनीफ इन दिनों प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। पिछले दिनों अदालत ने उसे उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से ही वो जेल में बंद है। हनीफ के खिलाफ अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद फोन से कई सबूत मिले हैं। असद के फोन में व्हाट्सप्प पर उमेश पाल की तस्वीरें मिली थीं, आरोप है कि ये तस्वीरें हनीफ ने ही असद को भेजी थीं। ये तस्वीरें उमेश की हत्या से चार दिन पहले भेजी गई थीं।