Home Breaking News दुष्कर्म की गवाही देने पर 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, नाबालिग ने दिया वारदात को अंजाम
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दुष्कर्म की गवाही देने पर 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, नाबालिग ने दिया वारदात को अंजाम

Share
Share

दिल्ली। मुंडका इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने साथी के साथ मिलकर 12 वर्ष के बच्चे का ब्लेड से गला रेतने के बाद ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। आरोपित नाबालिग पर पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज है।

वह मार्च में बाल सुधार गृह से बाहर निकला था। बच्चे ने आरोपित के खिलाफ गवाही दी थी। इसलिए बदला लेने की नीयत से नाबालिग ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बच्चे के घर पर गया और उसके भाई को धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को बताया कि एक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके 12 वर्षीय भाई की सावदा रेलवे लाइन के पास हत्या कर दी। लोगों ने नाबालिग को पकड़ लिया है।

इसके बाद पुलिस उस शख्स के घर पर गई और आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित को लेकर सभी घटनास्थल पर गए। वहां 12 वर्षीय बच्चे का गला ब्लेड से रेता गया था और ईंट से उसके सिर व चेहरे पर कई वार किए गए थे। घटनास्थल के पास ही खून से सनी ईंट भी मिली है।

मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। आरोपित से पूछताछ के आधार पर दूसरे नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वर्ष 2019 में आरोपित पर पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।

उस मामले में 12 वर्षीय बच्चे ने गवाही दी थी, जब आरोपित बाल सुधार गृह से बाहर आया तो बदला लेने के लिए मौके की तलाश करने लगा। बृहस्पतिवार को बच्चा कहीं जा रहा था। इसी दौरान नाबालिग ने उसे देखा और गाली देने लगा।

See also  नोएडा की पॉश सोसायटी में लड़के-लड़कियों की नशे की पार्टी, वॉट्सएप से हो रही थी एंट्री

बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बदला लेने की ताक में बैठे नाबालिग ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया। बेसुध होकर जब बच्चा गिर पड़ा तो दोनों आरोपितों ने मिलकर उसके सिर व चेहरे पर ईंट से वार करना शुरू कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...