नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा का शव चुन्नी के सहारे फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। स्वजन को आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने आत्महत्या की है।
मूलरूप से जिला गोंडा का परिवार गांव सलारपुर स्थित किराए के मकान में रहता है। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि 13 वर्षीय बच्ची घर के एक कमरे में फंदे पर लटकी हुई है।
पुलिस ने बच्ची को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता ने वह ड्राइवर हैं। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा हैं। सबसे बड़ी बेटी, उससे छोटा बेटा और 13 वर्षीय छात्रा सबसे छोटी थी।
मंगलवार शाम घर पर माता-पिता और बड़ी बहन नहीं थे। बड़ा भाई दूसरे कमरे में सो रहा था। जैसे ही वह सोकर उठा तो घर के दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से देखा तो उसकी बहन का शव पंखे के कुंदे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर स्कूल में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दुख जताया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आत्महत्या के कारण समेत सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।