Home Breaking News 3 दिन बाद मैदान पर वापसी करेगा 14 करोड़ी… सबसे खतरनाक टीम से ‘महाजंग’, सुपर होगा संडे
Breaking Newsखेल

3 दिन बाद मैदान पर वापसी करेगा 14 करोड़ी… सबसे खतरनाक टीम से ‘महाजंग’, सुपर होगा संडे

Share
Share

केएल राहुल, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच नहीं खेले थे, जिसमें दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत मिली थी. वो कुछ दिन पहले ही पहली बार पिता बने हैं, बीते सोमवार उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया था. इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने राहुल को पहला मैच मिस करने के लिए स्पेशल परमिशन दी थी. अब नया अपडेट सामने आया है कि राहुल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड को जॉइन करने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करने से पूर्व मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग की थी. आपको याद दिला दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

30 मार्च को होगा दिल्ली-हैदराबाद मैच

IPL 2025 के अपने शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराने के बाद दिल्ली के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी, यह मैच 30 मार्च को खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह SRH बहुत खतरनाक टीम प्रतीत हो रही है, जिसने अपने पहले ही मैच में 286 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला था. दूसरी ओर LSG के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई थी.

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक IPL इतिहास में कुल 24 मैच खेले गए हैं. इनमें से 13 बार हैदराबाद टीम ने बानी मारी है, जबकि 11 मौकों पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम विजयी रही है. वहीं विशाखापट्टनम स्टेडियम पर अब तक उनके बीच कोई मैच नहीं खेला गया है.

See also  TATA ग्रुप असम में लगाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट, जागीरोड में हुआ भूमि पूजन, खर्च होंगे ₹27,000 करोड़, 30 हजार लोगों को मिलेगी जॉब
Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 11 करोड़ की अफगान हेरोइन और कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिकों समेत 5 लोग अरेस्‍ट

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के छतरपुर इलाके से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार...