Home Breaking News नोएडा में त्यागी समाज की पंचायत में 15 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान, MP महेश शर्मा के खिलाफ जांच की मांग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में त्यागी समाज की पंचायत में 15 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान, MP महेश शर्मा के खिलाफ जांच की मांग

Share
Share

नोएडा के श्रीकांत त्यागी को जेल भेजे जाने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. त्यागी समाज के लोग अब आरोपी के परिवार के पक्ष में एकजुट होकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इस कड़ी में रविवार 21 अगस्त को नोएडा में त्यागी समाज के लोगों की एक बड़ी पंचायत होने जा रही है. जिसमें पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों के लोगों के शामिल होने की सूचना है. इसमें पंचायत में बागपत के निवासी भी शामिल होने की तैयारी कर चुके हैं.

बता दें कि त्यागी समाज  के लोगों का आरोप है की श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. रविवार को नोएडा में त्यागी समाज के लोग अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे. जिसके लिए एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. दावा किया जा रहा है कि 21 तारीख को नोएडा में होने वाली पंचायत के लिए 3000 लोग बागपत से रवाना होंगे. बागपत में त्यागी समाज के पदाधिकारियों ने नोएडा पहुंचने की पूरी तैयारियां कर ली है.

वहीं बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हमें नोएडा जाने वाले लोगों को रोकने की कोई भी परमिशन नहीं मिली है और ना ही बागपत में कोई पंचायत हो रही है. पंचायत 21 तारीख को नोएडा में होगी. इसलिए फिलहाल बागपत में किसी भी तरह की पंचायत की जानकारी नहीं है.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया.

See also  बढ़ती महंगाई में अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...