Home Breaking News 150 किसानों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने पर मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

150 किसानों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने पर मुकदमा दर्ज

Share
Share

आबादी के निस्तारण, बढे हुए दर से मुआवजा देने, तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर 120 दिनों से धरना दे रहे किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी रामचंद्र ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भारतीय किसान एकता परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सहित 100-150 लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर इकट्ठा होकर प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें प्राधिकरण के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।

उनका आरोप है कि किसान नेताओं ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी किसान नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर 20 तथा थाना सेक्टर 39 में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, खलीफा ने कहा कि किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आठ दिन से नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं। आमरण अनशन के चलते उनकी हालत नाजुक हो गई है, तथा कई किसानों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। खलीफा ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की जायज मांग मानने के बजाय, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन पर दबाव बनाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं।

See also  पीट-पीटकर गर्भवती महिला की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...